बैकुंठपुर.प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली स्थित आरएन आइटीआइ कॉलेज में बुधवार को कैंपस सलेक्शन रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 110 बेरोजगार युवाओं का चयन कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किये गये, जिससे चयनित युवाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. रोजगार मेले में गुजरात की प्रतिष्ठित मारुति सुजुकी कंपनी के अधिकारी करुणा निधान, नताश कुमार एवं प्रकाश कुमार यादव की देखरेख में चयन प्रक्रिया पूरी की गयी. सबसे पहले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली गयी, इसके बाद मौखिक परीक्षा आयोजित की गयी. कॉलेज के प्राचार्य गजेंद्र कुमार ने बताया कि विभिन्न ट्रेड से आइटीआइ की परीक्षा उत्तीर्ण कुल 120 अभ्यर्थियों ने रोजगार मेले में भाग लिया, जिनमें से 110 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया. चयनित अभ्यर्थियों का चयन इलेक्ट्रीशियन, फीटर, डीजल मैकेनिक, वेल्डर सहित अन्य तकनीकी पदों के लिए किया गया है. लिखित एवं मौखिक परीक्षा के बाद कंपनी के अधिकारियों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये. अधिकारियों ने बताया कि सभी चयनित युवाओं को शीघ्र ही कंपनी में रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जायेगा. रोजगार मेले के आयोजन में कॉलेज के शिक्षक सुनील सिंह, जवाहर लाल, रामरतन सिंह, संतोष कुमार यादव, नुरुल होदा, सोनू कुमार, पारस सिंह सहित अन्य शिक्षकों की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

