gopalganj news : श्रीपुर के पकड़ी श्याम बाजार में करेंट से 11 वर्षीय बच्चे की मौत
17 Jan, 2026 8:56 pm
विज्ञापन

gopalganj news : मोटर पंप के पास करेंट की चपेट में आया आशिक
विज्ञापन
gopalganj news : फुलवरिया. श्रीपुर व उचकागांव थाना क्षेत्र के सीमावर्ती पकड़ी श्याम बाजार में शुक्रवार को करेंट की चपेट में आने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद बाजार में अफरातफरी मच गयी, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मासूम की असमय मौत से बाजार और गांव में शोक व्याप्त है. मृतक सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के नवीहटा गांव निवासी ललित नारायण का पुत्र आशिक कुमार उर्फ पवन कुमार था. आशिक अपने पिता के साथ पकड़ी श्याम बाजार में रहकर पढ़ाई करता था और बाजार में संचालित एक निजी विद्यालय में कक्षा दो का छात्र था. घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि वह बाजार में अपनी दुकान पर थे और कुछ सामान लाने के लिए बाहर गये थे. इसी दौरान आशिक दुकान के बगल में स्थित मोटर पंप के पास चला गया. कुछ देर बाद लौटने पर देखा कि आशिक जमीन पर गिरा पड़ा है और करेंट की चपेट में है. आसपास के लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में बथुआ बाजार स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.बेहद चंचल और नटखट था आशिक
आशिक दो भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी एक बहन भी है. स्थानीय व्यवसायियों ने बताया कि आशिक बेहद चंचल, नटखट और मिलनसार बच्चा था. उसकी हंसी और मासूम हरकतें आज भी लोगों की आंखों के सामने तैर रही हैं. अचानक हुई इस घटना से पूरा बाजार स्तब्ध है. ललित नारायण पकड़ी श्याम बाजार में गाड़ियों की धुलाई कर परिवार का भरण-पोषण करते थे और मेहनत-मजदूरी से बच्चों की पढ़ाई करा रहे थे. बेटे की मौत से उनके सपनों पर मानो वज्रपात हो गया है. मां रीता देवी का भी रो-रोकर बुरा हाल है.गांव पहुंचा शव, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
घटना के बाद बाजार के व्यवसायियों ने एकजुट होकर शव को पैतृक गांव नवीहटा पहुंचाया, जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और हर कोई शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने में जुटा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










