लापरवाही. पंचदेवरी सीडीपीओ कार्यालय की हालत बदतर
Advertisement
प्रभार में हैं अधिकारी, यहां के कर्मियों की चलती है मनमर्जी
लापरवाही. पंचदेवरी सीडीपीओ कार्यालय की हालत बदतर पंचदेवरी : सीडीपीओ कार्यालय, पंचदेवरी की व्यवस्था बिगड़ चुकी है. पिछले सात वर्षों से यह कार्यालय प्रभार में ही चल रहा है. नतीजा यह है कि यहां कर्मचारी अपनी मर्जी के अनुसार काम करते हैं. कार्यालय के कर्मी कब आयेंगे और कब चले जायेंगे. यह कहना मुश्किल है. […]
पंचदेवरी : सीडीपीओ कार्यालय, पंचदेवरी की व्यवस्था बिगड़ चुकी है. पिछले सात वर्षों से यह कार्यालय प्रभार में ही चल रहा है. नतीजा यह है कि यहां कर्मचारी अपनी मर्जी के अनुसार काम करते हैं. कार्यालय के कर्मी कब आयेंगे और कब चले जायेंगे. यह कहना मुश्किल है. फील्ड वर्क के नाम पर वे अक्सर गायब ही मिलते हैं. फुलवरिया की सीडीपीओ सुषमा भेलेरिया टोपो यहां प्रभार में हैं. वह उचकागांव की भी प्रभारी सीडीपीओ हैं. पंचदेवरी में मैडम का काफी कम आना जाना होता है.
तीन प्रखंडों के प्रभार के बहाने मैडम के अधिकतर नहीं आने की बात तो समझ में आती है, लेकिन उनके नहीं आने का भरपूर लाभ कार्यालय के कर्मचारी उठाते हैं. स्थिति यह है कि अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी कोई शिकंजा नहीं रह गया है. आंगनबाड़ी केंद्र सिर्फ पोषाहार वितरण के केंद्र बनकर रह गये हैं. बात सिर्फ कुव्यवस्था की ही नहीं नौनीहालों के भविष्य की भी है. कार्यालय की कुव्यवस्था का सीधा कुप्रभाव आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे नौनिहालों के भविष्य पर पड़ रहा है. शुक्रवार को 11 बजे प्रभात खबर की टीम सीडीपीओ कार्यालय में पहुंची. सिर्फ एक पर्यवेक्षिका तथा डाटा इंट्री ऑपरेटर को छोड़ कर सभी कर्मी गायब थे.
सीडीपीओ कक्ष खुल गया था. खाली पड़ी कुर्सियां कक्ष की शोभा बढ़ा रही थीं. टेबल पर फाइल इधर-उधर बिखरे हुए थे. तीन पर्यवेक्षिकाओं में सिर्फ एक संगीता कुमारी उपस्थित थीं. तारा देवी व स्नेहलता कुमारी अभी नहीं पहुंची थीं. संगीता कुमारी कार्यालय से बाहर बैठकर मोबाइल में कुछ देख रही थीं.
सीडीपीओ कक्ष के बगल वाले कमरे में डाटा इंट्री ऑपरेटर मुन्ना कुमार शर्मा अपना काम निबटा रहे थे.11:10 बजे कार्यालय के लिपिक विनय कुमार पहुंचे.ऑफिस से कुछ कागजात निकाले और विभागीय कार्य से गोपालगंज जाने की बात बता कर चले गये. इन तीनों के अलावे 11:30 तक अन्य कोई भी कर्मी कार्यालय में नहीं पहुंचा था.
क्या कहती हैं सीडीपीओ
मुझे तीन प्रखंडों का प्रभार है. इसकी वजह से समस्या तो उत्पन्न होती ही है. आंगनबाड़ी केंद्रों के बेहतर संचालन की जिम्मेदारी पर्यवेक्षिकाओं की भी है. यदि वे इस कार्य में लापरवाही बरतती हैं, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
सुषमा भेलेरिया टोपो, सीडीपीओ, पंचदेवरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement