बाढ़पीड़ितों की समस्या सुनी तो नाराज हुए विधायक
Advertisement
विधायक ने बरौली के सीओ को लगायी फटकार
बाढ़पीड़ितों की समस्या सुनी तो नाराज हुए विधायक बरौली : नगर पंचायत के कार्यादेश कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे बैकुंठपुर के विधायक तब नाराज हो गये जब प्रखंड के बाढ़पीड़ितों ने उनसे अपनी समस्याएं सुनायीं. बाढ़पीड़ितों की शिकायत थी कि सीओ साहब राजनीति से प्रेरित होकर काम कर रहे हैं और इसी के तहत वे […]
बरौली : नगर पंचायत के कार्यादेश कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे बैकुंठपुर के विधायक तब नाराज हो गये जब प्रखंड के बाढ़पीड़ितों ने उनसे अपनी समस्याएं सुनायीं. बाढ़पीड़ितों की शिकायत थी कि सीओ साहब राजनीति से प्रेरित होकर काम कर रहे हैं और इसी के तहत वे चयनित बाढ़पीड़ितों की सूची को बैंक के हवाले नहीं कर रहे हैं.
मौके पर सांसद जनक राम, बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी तथा बरौली के पूर्व विधायक रामप्रवेश राय ने जब सीओ से इस बारे में जानना चाहा तो उनका कहना था की खाते में राहत राशि बहुत पहले भेजी जा चुकी है और भेजी भी जा रही है़ इसी बात पर बैकुंठपुर विधायक नाराज हो गये और उन्होंने बैंक मैनेजर का हवाला देते हुए कहा कि इस कार्यालय से सीमित संख्या में बाढ़पीड़ितों की सूची बैंकों को भेजी जाती है, जबकि बैंक भेजी गयी सूची का पेमेंट आरटीजीएस के माध्यम से तुरंत कर देते हैं. इधर विधायक ने यह भी कहा कि इस कार्यालय से पीड़ितों की सूची पहले बिचौलियों के पास जाती है .
और उनके द्वारा जांच कर छांटे गये आवेदन को ही बैंकों को दिया जाता है जो बहुत ही गलत है़ विधायक ने सीओ को हिदायत दी कि वे राजनीति से प्रेरित होकर काम न करें, वे सरकारी सेवक हैं और उनको किसी पार्टी से इंस्पायर नहीं होना चाहिए़ एसडीओ शैलेश कुमार दास ने भी बाढ़पीड़ितों की फाइलों की जांच की तथा सीओ रंजन कुमार को इस बारे में त्वरित कार्य करने का आदेश जारी किया़
सीओ रंजन कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों तथा एसडीओ से एक सप्ताह के अंदर लाभुकों के खाते में राशि भेजवा देने का आश्वासन दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement