Advertisement
पैक्स बैंकों ने डकार लिये 6.56 करोड़
संजय कुमार अभय गोपालगंज : सहकारिता विभाग के संरक्षण में पैक्स में पहले जमा वृद्धि योजना के तहत मिनी बैंक खोला गया. आकर्षक ब्याज के नाम पर किसानों को लुभाया गया. अब एक दर्जन से अधिक पैक्स बैंक लगभग 6.56 करोड़ रुपये की राशि डकार चुके हैं. पैक्स बैंकों में ताले लटके हैं. प्रबंधक और […]
संजय कुमार अभय
गोपालगंज : सहकारिता विभाग के संरक्षण में पैक्स में पहले जमा वृद्धि योजना के तहत मिनी बैंक खोला गया. आकर्षक ब्याज के नाम पर किसानों को लुभाया गया. अब एक दर्जन से अधिक पैक्स बैंक लगभग 6.56 करोड़ रुपये की राशि डकार चुके हैं. पैक्स बैंकों में ताले लटके हैं. प्रबंधक और सहायक प्रबंधक फरार हैं, तो कहीं दबंगई की बदौलत भुगतान नहीं दिया जा रहा है. यह सब कुछ सहकारिता विभाग की जानकारी में हो रहा है. इन पर कानून का शिकंजा नहीं कसा जा रहा है. ग्राहक पैसा जमा कर दर-दर की ठोकर खा रहे हैं.
ग्राहकों का दोष सिर्फ इतना है कि उन्होंने पैक्स के अध्यक्ष तथा प्रबंधक के झांसे में आकर पैक्स में ही अपना बैंक एकाउंट, फिक्स डिपॉजिट और अन्य योजनाओं में राशि जमा कर दी.
ताजा मामला भीतभेरवा पैक्स का सामने आया है. जादोपुर चौक के रहनेवाले तथा मूल निवासी सलेहपुर के नवल किशोर तिवारी की पत्नी गायत्री देवी ने 29 सितंबर, 2011 को एक लाख रुपये फिक्स डिपॉजिट किये. 29 दिसंबर,2018 को दो लाख रुपये का भुगतान होना था, जबकि, बचत खाते में 36 हजार रुपये जमा थे. पैक्स बैंक में ताला लटका हुआ है.
गायत्री देवी डीसीओ से लेकर डीएम तक शिकायत कर चुकी हैं. इनका भुगतान नहीं हो रहा है. अकेले गायत्री देवी ही नहीं हैं, बल्कि इस पैक्स बैंक में 70 लाख से अधिक की राशि ग्राहकों से लेकर बंद कर दिया गया है. पैक्स में पैसा जमा कर ग्राहक दर-दर की ठोकर खा रहे हैं.
हंगामे का भी नहीं हुआ असर : सदर प्रखंड की चौराव, पंचदेवरी की बनकटिया पैक्स के ग्राहकों ने हंगामा किया था. यहां तक कि सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया. इसके बाद भी विभाग पर कोई असर नहीं हुआ.
ग्राहकों काे भुगतान तक नहीं हो सका. खास कर महिलाओं ने पैक्स में रुपये जमा किये थे. रुपये डूबने से घरों में भी तनाव का माहौल है.
आधा दर्जन पैक्स बैंक हैं मिसाल : पैक्स बैंकों में आधा दर्जन मिसाल कायम किये हुए हैं. प्रबंधकों और कर्मियों की ईमानदारी की बदौलत सदर प्रखंड की जादोपुर शुक्ल, नगर पर्षद पैक्स, कुचायकोट, कटेया प्रखंड की अमेया पैक्स किसी कॉरपोरेट बैंक से कम नहीं हैं. ग्राहकों के भरोसे का प्रतीक ये पैक्स बैंक अन्य बैंकों के लिए भी नजीर बने हुए हैं.
इन पैक्स में है घोटाला
प्रखंड पैक्स अनुमानित राशि
बैकुंठपुर कतालपुर 65.69 लाख
सिधवलिया बुचेया 71.26 लाख
बरौली सरेया नरेंद्र 45.35 लाख
मांझा धोबवलिया 78.65 लाख
कुचायकोट सेमरा 89.03 लाख
कुचायकोट बडहरा, 62.30 लाख
पंचदेवरी बनकटिया 60.25 लाख
गोपालगंज भीतभेरवा 72.65 लाख
गोपालगंज एकडेरवा 42.36 लाख
गोपालगंज चौराव 68.90 लाख
कुल 656.44 लाख
एक्सपर्ट व्यू
जिन पैक्स ने धोखाधड़ी की है उनके विरुद्ध ग्राहक चाहे तो जिला उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कर सकते हैं. उपभोक्ता फोरम में पैक्स अध्यक्ष प्रबंधक और विभाग के खिलाफ सुनवाई कर उन्हें ब्याज के साथ भुगतान मिलेगा. हसनपुर मठिया पैक्स पर उपभोक्ता फोरम ने ग्राहक सुरेंद्र प्रसाद को ब्याज के साथ जमा राशि का भुगतान करने का आदेश दिया, जिसमें पैक्स को भुगतान करना पड़ा.
वेद प्रकाश तिवारी, अधिवक्ता
पैक्स पर कार्रवाई का आदेश
जमा वृद्धि व्यवसाय करनेवाली पैक्स के द्वारा भुगतान नहीं करने के मामले में ऐसे पैक्स पर कार्रवाई के लिए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को आदेशित किया गया है. ग्राहकों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होगी.
बबन मिश्र, डीसीओ, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement