गोपालगंज : मौसम बदल रहा है. रात में गुलाबी ठंड असर दिखाने लगा है. हालांकि दिन में सूरज की किरणों की तेज अभी कम नहीं हुई है. रात में घर से बाहर निकलने के लिए लोगों को स्वेटर का सहारा लेना पड़ रहा है. एसी, कूलर भी लगभग बंद हो गये हैं. दिन और रात के तापमान में काफी अंतर आ गया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय की मानें तो इस बार अधिकतम तापमान तथा न्यूनतम तापमान में 12 डिग्री सेल्सियस का अंतर है.
शनिवार को अधिकतम तापमान 31.1 तथा न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री दर्ज किया गया है. पूर्वी हवा छह किमी की रफ्तार से चलती रही. आर्द्रता 62 फीसदी रही. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-चार दिनों में तापमान में कमी आने की संभावना है. इस साल माॅनसून की बारिश सामान्य से कम हुई. इसका असर सर्दी पर भी पड़ा है. वैसे शिशिर काल (गुलाबी ठंड) का आरंभ अक्तूबर के दूसरे सप्ताह से होना चाहिए, पर इसकी शुरुआत अब हुई है. जाहिर की सर्दी देर से शुरू होगी. मौसम विज्ञानियों की मानें तो सर्दी इस बार सिकुड़ गयी है. अभी रात में गुलाबी ठंड ने दस्तक दी है, पर नवंबर में ही सर्दी रफ्तार पकड़ पायेगी.