Advertisement
त्योहारों में गश्ती बढ़ाये पुलिस : एसपी
गोपालगंज : एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को सभी थानों को त्योहारों को लेकर अपने क्षेत्र में गश्ती बढ़ाते हुए चौकसी बरतने का निर्देश दिया. साथ ही संवेदनशील इलाकों में त्योहार शांतिपूर्ण कराने के लिए शांति समिति का गठन करने को कहा गया. समाहरणालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में थानों के लंबित कांडों की […]
गोपालगंज : एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को सभी थानों को त्योहारों को लेकर अपने क्षेत्र में गश्ती बढ़ाते हुए चौकसी बरतने का निर्देश दिया. साथ ही संवेदनशील इलाकों में त्योहार शांतिपूर्ण कराने के लिए शांति समिति का गठन करने को कहा गया. समाहरणालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में थानों के लंबित कांडों की समीक्षा की गयी. एसपी ने बताया कि थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि गश्ती करने तथा फरार वारंटियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया.
खास कर बैंक, बाजार, मार्केट, पेट्रोल पंप और एकांत गांव-मोहल्ले में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया. साथ ही शराब की तस्करी को रोकने के लिए विशेष रूप से छापेमारी अभियान चलाने का आदेश दिया गया. मौके पर मुख्यालय डीएसपी विभाष कुमार, हथुआ एसडीपीओ मो इम्तेयाज अहमद, सदर एसडीपीओ मनोज कुमार, सार्जेंट मेजर जफर इमाम, इंस्पेक्टर संजय कुमार, विमल कुमार, महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी, थावे के थानाध्यक्ष गौतम कुमार, मीरगंज के थानाध्यक्ष रामसेवक रावत समेत सभी थानाध्यक्ष व अनुमंडल इंस्पेक्टर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement