Advertisement
नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा, बाढ़ से निबटने के लिए करेंगे साझा प्रयास
बोधगया : नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने रविवार की सुबह महाबाेधि मंदिर का दर्शन व परिभ्रमण किया. पहले उन्होंने पूजा-अर्चना की, इसके बाद मंदिर के तीन फेरे लगाये. बाेधिवृक्ष व वज्रबाेधि के भी दर्शन किये व ध्यान लगाया. उन्हाेंने पत्रकाराें के सवाल के जवाब में कहा कि बाढ़ से निबटने के लिए साझा […]
बोधगया : नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने रविवार की सुबह महाबाेधि मंदिर का दर्शन व परिभ्रमण किया. पहले उन्होंने पूजा-अर्चना की, इसके बाद मंदिर के तीन फेरे लगाये. बाेधिवृक्ष व वज्रबाेधि के भी दर्शन किये व ध्यान लगाया.
उन्हाेंने पत्रकाराें के सवाल के जवाब में कहा कि बाढ़ से निबटने के लिए साझा प्रयास किया जायेगा. बाढ़ से नेपाल में भी भारी तबाही मची हुई है, पर इस समस्या का समाधान मिल कर करेंगे. नेपाली पीएम से शनिवार को सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात व बाढ़ के संदर्भ में हुई बातचीत के सवाल पर उक्त बातें कहीं.श्री देउबा ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि नेपाल में जन्मे सिद्धार्थ को बोधगया में ज्ञान प्राप्त हुआ और वह महात्मा बुद्ध बन गये. आज बौद्ध धर्म का फैलाव यूरोप के देशों तक हो चुका है. पत्रकाराें से बातचीत करने के बाद नेपाली पीएम मंदिर से होटल गये और दाेपहर बाद गया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गये.
महाबोधि मंदिर प्रबंधन की ओर से पीएम व उनकी पत्नी आरजु राणा देउबा समेत 41 सदस्यीय शिष्टमंडल को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया. उनका स्वागत शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, बीटीएमसी के सदस्यों सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा व अरविंद कुमार के साथ डीआइजी राजेश कुमार, डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement