तेज धूप ने किया बेहाल, बढ़ी परेशानी
Advertisement
मॉनसून के पहुंचने की तय समय पर उम्मीद कम
तेज धूप ने किया बेहाल, बढ़ी परेशानी गोपालगंज : एक हफ्ते तक रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद मंगलवार को निकली तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया. नमी की कमी के वजह तपिश और बढ़ गयी. बैंक, दफ्तर आदि खुलने के बावजूद दोपहर में सड़कों पर लगभग सन्नाटे जैसी स्थिति रही. स्कूली बच्चे […]
गोपालगंज : एक हफ्ते तक रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद मंगलवार को निकली तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया. नमी की कमी के वजह तपिश और बढ़ गयी. बैंक, दफ्तर आदि खुलने के बावजूद दोपहर में सड़कों पर लगभग सन्नाटे जैसी स्थिति रही. स्कूली बच्चे धूप में झुलसते हुये घर पहुंचे. बदन झुलसाने वाली गरमी के कारण लोग अपने घरों में कैद रहे. शाम होने के बाद लोग घरों से बाहर निकले. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में आसमान साफ रहने के चलते तेज धूप लोगों के लिए परेशानी का सबब बनेगी, हालांकि लोकल स्तर पर बनने वाले दबाव के चलते कुछ जगहों पर बारिश भी हो सकती है.
मॉनसून के पहुंचने की तय तारीख भले ही नजदीक आ रही हो, लेकिन अभी उसकी दस्तक कहीं नजर नहीं आ रही है. सुबह से ही निकलने वाली तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया है. पिछले हफ्ते से धूप और बारिश के चलते मौसम में आया बदलाव मंगलवार को गरमी से परेशान करने वाला रहा. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय की माने तो अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री दर्ज किया, जबकि न्यूनतम 28.2 रहा. आर्द्रता 42 फीसदी रही.
पूर्वी हवा 7 किमी के रफ्तार से चली. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों तक मौसम साफ रहने के साथ तेज धूप होने की संभावना है. कुछ जगहों पर लोकल दबाव बनने के चलते बारिश होने के आसार से इनकार नहीं किया जा सकता है. रविवार को फिर मौसम करवट लेगा.तीन दिनों के लिए बंगाल के खाड़ी से निकली चक्रवात छिट-फूट गरज के साथ बारिश करायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement