बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित बैजूडीह पंचायत की रहने वाले एक 22 वर्षीय छात्रा की मौत जहर खाने के बाद मायागंज अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गयी. रविवार सुबह हुई मौत के बाद बरारी पुलिस ने मृतका की मां का फर्द बयान दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फर्द बयान में मृतका पूजा कुमारी की मां सरिता झा ने बताया कि उनकी बेटी बीए की परीक्षा पास करने के बाद इस वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी. काफी दिनों से बीमार होने की वजह से उसका बीपी का इलाज और दवा चल रहा था.
शनिवार को अंधेरा होने के बाद करीब सात बजे अचानक बिजली चली गयी थी. उसी वक्त उनकी बेटी ने दवा वाले स्थान पर टटोला और अंदाजा लगाते हुए एक दवा खा ली. पर उनकी बेटी ने भूलवश बीपी की दवा की जगह कीटनाशक खा लिया था. उसे उल्टी होने लगी. उल्टी में जहरीला पदार्थ जैसा गंध आने के बाद वे लोग उसे सीधा मायागंज अस्पताल लेकर आ गये. जहां इलाज के क्रम में रविवार सुबह उसकी मौत हो गयी.