कठबारा गांव के निकट नदी में स्नान करने गया था युवक प्रतिनिधि, गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के कठबारा गांव के निकट सोमवार की दोपहर भूरहा नदी में डूबकर एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गचप. मृतक युवक की पहचान कठबारा गांव के मजदूर संजय मांझी के 13 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार मांझी के रूप में हुई है. कठबारा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि रंजीत कुमार मांझी अपने साथियों के साथ भूरहा नदी में स्नान करने गया था. इस दौरान जब नदी में डूबने लगा, तो उसके अन्य साथियों ने शोर मचाया. इसके बाद आसपास के ग्रामीण पहुंचे और उसे नदी से बाहर निकाला. लेकिन, उसकी मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल बना है. इधर, कठबारा गांव में एक युवक की नदी में डूबकर मौत होने की खबर पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि कठबारा गांव के निकट नदी में डूबने से एक युवक की मौत होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

