21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रातभर ठंड में तड़पकर जख्मी युवक ने दाम तोड़ा, दूसरे की हालात गंभीर

वाहन के झटके से सड़क से 20 किमी दूर खेत में बाइक समेत गिरे सवार

हादसा.. वाहन के झटके से सड़क से 20 किमी दूर खेत में बाइक समेत गिरे सवार

वजीरगंज-फतेहपुर सड़क मार्ग में डाक बाबा के पास हुई घटना

ग्रामीणों की नजर सुबह में जख्मी युवकों पर पड़ी, तो पुलिस को दी सूचना

प्रतिनिधि, फतेहपुर. वजीरगंज-फतेहपुर सड़क मार्ग के डाक बाबा के समीप सड़क हादसे में सोमवार की सुबह बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक फतेहपुर थाना क्षेत्र के सोहजना गांव का कमलेश कुमार बताया जा रहा है. घायल सतीश भी उसी गांव का रहने वाला है. घायल युवक को इलाज के लिए पुलिस ने सोमवार की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया. परिजनों के अनुसार, कमलेश घर से रविवार की देर रात सतीश के साथ वजीरगंज थाना क्षेत्र के मौलानगर जान के लिए बाइक से निकले थे. फतेहपुर से सतीश की ससुराल की दूरी 23 किलोमीटर है. मौलानगर से करीब एक किलोमीटर पहले ही दोनों सड़क हादसे के शिकार हो गये. डाक बाबा के पास चारपहिया वाहन के झटके से सड़क मार्ग से करीब 20 फीट दूर खेत में बाइक समेत दोनों युवक जा गिरे. बाइक पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घायल कैला उर्फ सतीश ने बताया कि कमलेश घटना के समय जिंदा था. रातभर ठंड में दोनों ठिठुरते रहे. ठंड की वजह से किसी की नजर उनलोगों पर नहीं पड़ी. पुलिस गश्त वाहन भी पास से गुजरा, पर मौके पर नहीं रुका. सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीणों की नजर दोनों पर पड़ी, तो सतीश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि कमलेश की मौत हो गयी. लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

शव का पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

इधर, घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे, पर शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. वजीरगंज पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बार-बार आग्रह किया, पर परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए. परिजनों से पोस्टमार्टम नहीं कराने की अपील को लिखित में लेकर पुलिस ने शव को सौंप दिया.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel