अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटा वायरल करना पड़ा महंगा
जमीन अंदर छिपा कर रखे गये थे कट्टेप्रतिनिधि, मानपुर.
मुफस्सिल थाना की पुलिस ने सोशल मीडिया पर कट्टा के साथ फोटो वायरल करने के मामले में एक युवक को बुधवार की देर रात छापेमारी कर दबोच लिया. युवक की निशानदेही पर घर के पीछे जमीन के अंदर छिपा कर रखे गये दो कट्टे बरामद किये गये. इस मामले में डीएसपी सुनील कुमार पांडेय व थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर जानकादी दी. उन्होंने बताया कि मानपुर इलाके के लखनपुर गांव का रहने वाला शिवचंद कुमार रविदास को घर से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी निशानदेही पर घर के पीछे जमीन के अंदर छिपा कर रखे गये दो कट्टे बरामद हुए. इधर, स्थानीय पुलिस ने बताया कि अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार शिवचंद्र कुमार रविदास के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

