टेउसा गांव में पति-पत्नी में हुआ था विवाद प्रतिनिधि, अतरी. टेउसा गांव के नीतीश कुमार की 30 वर्षीय पत्नी रौशनी देवी ने घरेलू कलह से तंग आकर रविवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि नीतीश कुमार व उसकी पत्नी रोशनी देवी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसको लेकर उसकी पत्नी ने रात में घर के सभी सदस्यों के सो जाने बाद एक अन्य घर में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी. रोशनी देवी को तीन लड़कियां हैं, जिनकी आयु 14,12 व आठ वर्ष है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुदेह कुमार ने बताया कि मृतका रोशनी देवी के भाई राहुल कुमार ने आवेदन दिया है, जिसमें बहन के ससुराल वालों पर दहेज को लेकर हत्या कर पंखे में बांध देने का आरोप लगाया है. मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका की सास देवंती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. घर के अन्य सदस्य घर छोड़कर भाग गये हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया जी भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

