डोभी में दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर एसडीओ की छापेमारी लाइसेंस समाप्त होने के बाद भी संचालित हो रहे सेंटर कागजातों में गंभीर खामियां मिलीं, सेंटरों में जड़ा ताला प्रतिनिधि, डोभी. शेरघाटी एसडीओ मनीष कुमार ने गुरुवार को डोभी में त्रिदेव अल्ट्रासाउंड और लाइफ अल्ट्रासाउंड पर एक साथ छापेमारी की. दोनों सेंटरों पर लाइसेंस समाप्त होने के बावजूद अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड चलाये जा रहे थे. कागजातों में गंभीर खामियां पायी गयीं. इसके बाद एसडीओ ने त्रिदेव सेंटर को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया और सभी दस्तावेज जब्त कर लिये. लाइफ अल्ट्रासाउंड को पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया. शुक्रवार को डोभी सीओ सील करेंगे. इस छापेमारी के दौरान त्रिदेव अल्ट्रासाउंड पर 20-22 मरीज मौजूद रहे. एसडीओ ने डॉक्टर के पर्चे का फोटो खींच लिया. सेंटर संचालक अरुण कुमार साव ने बताया कि यह केंद्र पिछले छह वर्षों से चल रहा है, लेकिन अल्ट्रासाउंड लाइसेंस 2024 में ही समाप्त हो चुका था. रिन्यूअल नहीं कराया गया. मगर, डॉक्टर के योग्यता प्रमाणपत्र, मासिक रिपोर्ट, बायोमेडिकल वेस्ट प्रमाणपत्र, रोगी रजिस्टर, फायर सेफ्टी और क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट लाइसेंस जैसे जरूरी कागजातों में कुछ कमी पायी गयी. इस पर संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए एसडीओ ने सेंटर बंद करने और जांच के लिए कागजात लेने का आदेश दिये. जांच के बाद त्रिदेव अल्ट्रासाउंड पर कार्रवाई की जायेगी. इसी क्रम में डोभी के चतरा मोड़ के पास स्थित लाइफ अल्ट्रासाउंड पर भी दबिश दी गयी. यहां लाइसेंस 2023 में समाप्त हो गया था और रिन्यूअल नहीं कराया गया, फिर भी अवैध ढंग से संचालन जारी था. छापे के वक्त 10-12 मरीज मौजूद रहे, जिनमें से कुछ 50 किलोमीटर दूर से आये थे. मरीजों से बातचीत में खुलासा हुआ कि जांच करने वाले डॉक्टर खुद इसी सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कराने को कहते हैं. संचालक लोकेश कुमार ने बताया कि 2023 में अल्ट्रासाउंड का लाइसेंस समाप्त हो गया है. एसडीओ ने तत्काल डोभी थाना प्रभारी सुकरात कुमार को बुलाया और सेंटर को कब्जे में लेने का आदेश दिया और कहा कि डोभी सीओ की अनुपस्थिति में अभी सील नहीं किया गया. लेकिन, शुक्रवार को सीओ की ओर से सील सुनिश्चित की जायेगी. छापेमारी हालिया घटना से प्रेरित यह छापेमारी हालिया घटना से प्रेरित है. 11 दिसंबर को डोभी प्रखंड के बहेरा थाना क्षेत्र के गोसाइडिह रानी चक के पास अवैध मां लक्ष्मी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद 25 वर्षीय महिला की मौत हो गयी थी. पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच में क्लिनिक से लाइफ अल्ट्रासाउंड के कई पर्चे बरामद हुए थे. इस संबंध में सरघाटी एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के नियमों का उल्लंघन कर अवैध क्लिनिक जन स्वास्थ्य के लिए खतरना है. अवैध क्लिनिक, अवैध नर्सिंग होम, अवैध पैथोलॉजिकल, अवैध अल्ट्रासाउंड के संचालकों को प्रशासन ने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि छापेमारी लगातार चलते रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

