13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेरघाटी न्यायालय में फायरिंग करने वाला अपराधी हैदराबाद में गिरफ्तार

आमस थाना की पुलिस ने हैदराबाद में छापेमारी कर दबोचा

आमस थाना की पुलिस ने हैदराबाद में छापेमारी कर दबोचा

सैयद खालिद उर्फ खालिद अंजुम पर 50 हजार रुपये इनाम घोषित

कोर्ट में पेशी के लिए आये अपराधी फोटो खान पर बरसायी थीं गोलियां

गोलीबारी में पुलिसकर्मियों समेत फोटो खान हो गये थे जख्मी

प्रतिनिधि, शेरघाटी. आमस थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 50 हजार रुपये के ईनामी और कई संगीन मामलों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी सैयद खालिद उर्फ खालिद अंजुम को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक गया के मार्गदर्शन और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-01 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इसमें आमस थानाध्यक्ष समेत आमस थाना के अन्य पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया. यह टीम पारंपरिक और तकनीकी दोनों माध्यमों से लगातार आसूचना एकत्र कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. उक्त अपराधी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि वांछित अपराधी सैयद खालिद उर्फ खालिद अंजुम हैदराबाद जिले के मिरचौक थाना क्षेत्र के दबिलपुरा कोमथबारी रोड पर देखा गया है. सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए विशेष टीम हैदराबाद पहुंची और बताये गये स्थान पर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे सशस्त्र बल की सहायता से पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने अपनी पहचान सैयद खालिद उर्फ खालिद अंजुम, पिता अकबर इमाम, निवासी शहबाजपुर, थाना शकुराबाद, जिला जहानाबाद तथा वर्तमान पता दबिलपुरा कोमथबारी रोड, थाना मिरचौक, जिला हैदराबाद बताया.

उक्त अपराधी आमस थाना कांड संख्या 233/24, दिनांक 24 जुलाई 2024 के मामले में मुख्य आरोपित था. इस घटना में वादी ने पुलिस को बताया था कि वह अपराधी अरमान खान उर्फ अरमानुल्लाह खान उर्फ फोटो खान को शेरघाटी न्यायालय में उपस्थिति के लिए लेकर गया था. अदालत में पेशी के बाद जब पुलिस फोटो खान को पुनः कोर्ट हाजत में वापस ले जा रही थी, तो अचानक चार-पांच अपराधियों ने पुलिस टीम और फोटो खान को जान मारने की नियत से फायरिंग कर दी. इस हमले में कुछ पुलिस कर्मी और फोटो खान जख्मी हो गये थे.

जांच में पायी गयी संलिप्तता

कोर्ट परिसर में गोलीबारी की घटना के बाद से सैयद खालिद फरार चल रहा था. उसकी संलिप्तता जांच के दौरान पायी गयी थी. लगातार छापेमारी और तकनीकी निगरानी के बाद आखिरकार गया पुलिस ने उसे हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद अपराधी को विधिक प्रक्रिया के तहत शेरघाटी लाया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके की कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास और मजबूत हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel