21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समस्याओं के समाधान के लिए बोधगया के 414 बूथों पर मतदान आज

बोधगया विधानसभा क्षेत्र के सवा तीन लाख मतदाता अपने विधायक चुनने का करेंगे फैसला

फोटो- गया बोधगया 202 से 207 तक – एमयू कैंपस में बने डिस्पैच सेंटर से इवीएम लेकर बूथों पर जाते मतदानकर्मी व सुरक्षाबल

बोधगया विधानसभा क्षेत्र के सवा तीन लाख मतदाता चुनेंगे अपना विधायक,

सुबह सात से शाम छह बजे तक डाले जायेंगे वोट

वरीय संवाददाता, बोधगया

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के तहत मंगलवार को बोधगया विधानसभा क्षेत्र के सवा तीन लाख मतदाता अगले पांच साल के लिए अपने विधायक का चुनाव करने 414 बूथों पर वोट डालेंगे. अपने क्षेत्र में विकास व लंबित समस्याओं के समाधान की उम्मीद के साथ युवा से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं के पास यह मौका है कि वे इसके लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपने प्रतिनिधि का चुनाव करें. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक संपन्न कराये जायेंगे व इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सोमवार को मगध विश्वविद्यालय कैंपस में बनाये गये डिस्पैच सेंटर से मतदानकर्मियों ने इवीएम व अन्य सामग्री लेकर बूथों के लिए रवाना हुए व इनके साथ अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां भी बूथों पर सुरक्षा को लेकर तैनात किये गये हैं. इनमें बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, सीआइएसएफ, झारखंड पुलिस, हरियाणा पुलिस के साथ ही बिहार पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. सुरक्षा की दीवार कई स्तरों में खड़ी की गयी है ताकि मतदान की प्रक्रिया में किसी तरह की रुकावट के साथ मतदाताओं को धमकाने की हिमाकत भी कोई नहीं कर सके. वैसे, गया के एसएसपी आनंद कुमार का दावा है कि सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं व सीसीटीवी व ड्रोन के माध्यम से ऐसी व्यवस्था की गयी हे कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. बहरहाल, सोमवार को ही डिस्पैच सेंटर से सभी बूथों के लिए मतदानकर्मियों व सुरक्षाबलों को रवाना कर दिया गया है व सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. बोधगया स्थित डिस्पैच सेंटर से ही बराचट्टी विधानसभा के लिए भी मतदानकर्मियों व सुरक्षाबलों को रवाना किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel