31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : गया होकर चलेगी विशाखापट्टनम व पुरी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन

Gaya News : होली की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है़ अब विशाखापट्टनम व पुरी-ग्वालियर के बीच होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा.

गया. होली की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है. इस संबंध में पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि गया होकर आनंद विहार, हावड़ा, रांची व गोरखपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. लेकिन, अब विशाखापट्टनम व पुरी-ग्वालियर के बीच होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 14 मार्च से ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग तिथियों में किया जायेगा. इन ट्रेनों में बुकिंग करने के लिए सिस्टम को अपडेट कर दिया गया है. सीपीआरओ ने रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीइएस) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त करने का अपील की है.

गया होकर गुजरेंगी स्पेशल ट्रेनें

गाड़ी संख्या 08537 व 08538 विशाखापट्टनम-पटना-विशाखपट्टणम स्पेशल गया, कोडरमा, बोकारो, रांची व संबलपुर के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 08537 विशाखापट्टनम-पटना स्पेशल 16, 23 व 30 मार्च, 2025 को विशाखापट्टनम से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08538 पटना-विशाखापट्टनम स्पेशल 17, 24 व 31 मार्च, 2025 को पटना से 22.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.50 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 01929 व 01930 ग्वालियर-पुरी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन डीडीयू, गया, कोडरमा, गोमो-आद्रा व कटक के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 01929 ग्वालियर-पुरी स्पेशल 14, 21 व 28 मार्च, 2025 को ग्वालियर से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 00.10 बजे डीडीयू रुकते हुए 20.15 बजे पुरी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01930 पुरी-ग्वालियर स्पेशल 15, 22 व 29 मार्च, 2025 को पुरी से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे डीडीयू रुकते हुए तीसरे दिन 09.25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें