11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिक बिजली बिल को लेकर शेरघाटी में जीटी रोड जाम कर ग्रामीणों ने हंगामा किया

लोक अदालत में बिल माफी की कथित सूचना ने शनिवार को शेरघाटी में स्थिति तनावपूर्ण कर दी

फोटो-गया-शेरघाटी-02-जीटी रोड जमकर हंगामा करते लोगों को समझाती बुझाती पुलिस और जाम प्रतिनिधि,शेरघाटी शेरघाटी. बिजली बिल में ओवर बिलिंग की समस्या और लोक अदालत में बिल माफी की कथित सूचना ने शनिवार को शेरघाटी में स्थिति तनावपूर्ण कर दी. अलग-अलग प्रखंडों और गांवों से पहुंचे ग्रामीण उपभोक्ता शेरघाटी पहुंचे थे. लेकिन, जब उन्हें यह पता चला कि बिजली बिल माफी को लेकर न तो कोई विशेष शिविर लगा है और न ही सरकार या विभाग की ओर से कोई आधिकारिक निर्देश है, तो लोगों में भारी असंतोष हुआ. ग्रामीणों का कहना था कि लंबे समय से उन्हें वास्तविक खपत से अधिक बिजली बिल भेजे जा रहे हैं. कई परिवारों के बिल इतने अधिक हैं कि समय पर भुगतान करना उनके लिए संभव नहीं हो पा रहा है. इसी बीच लोक अदालत में राहत मिलने की चर्चा ने उनकी उम्मीदें बढ़ा दी थी. लेकिन, शेरघाटी पहुंचने पर सूचना को अफवाह बताये जाने से वे खुद को ठगा महसूस करने लगे. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए अनुमंडल कार्यालय के समीप जीटी रोड पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ जमीनी स्तर पर दिख रहा है. लेकिन, ओवर बिलिंग के कारण ग्रामीण उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाला जा रहा है. सूचना मिलने के बाद आमस और शेरघाटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों को संबंधित विभाग तक पहुंचाया जायेगा. समझाने के बाद ग्रामीणों ने जीटी रोड से जाम हटाया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel