10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मवेशी लदे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ा

पुलिस को सौंपा, चालक व खलासी गिरफ्तार

पुलिस को सौंपा, चालक व खलासी गिरफ्तार

प्रतिनिधि, वजीरगंज.

स्थानीय थाना क्षेत्र के केनारचट्टी में बुधवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे मवेशियों को कंटेनर में भरकर ले जा रहे ट्रक के साथ चालक व खलासी को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस स्थल पर पहुंची तथा ट्रक को बरामद कर थाना लाया गया. इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी. गिरफ्तार चालक और खलासी ने मवेशी तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. मवेशियों को फतेहपुर से लाया जा रहा था, जिसे वजीरगंज के रास्ते कहीं ले जाने का प्रयास किया जा रहा था. बरामद 68 मवेशियों को वृषभनाथ फाउंडेशन खजबटी बोधगया में संरक्षण व सुरक्षार्थ रखा गया है. चालक उत्तर प्रेदश के गाजीपुर जिले के भावरकौल थाना अंतर्गत महेशपुर निवासी 45 वर्षीय अरसद खान और खलासी बागपथ थाना क्षेत्र निवासी 31 वर्षीय आस मोहम्मद को जेल भेजा जा रहा है. ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. तस्करी में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. इससे संबंधित वायरल वीडियो में ग्रामीणों की ओर से पूछताछ में चालक और खलासी ने बताया कि वे बरहोरिया से नदीम पैगाम खान का मवेशी लोड कर ले जा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel