रेलकर्मियों ने दिया जीरो वेस्ट का संदेश संवाददाता, गया जी. डीडीयू मंडल में स्वच्छता ही सेवा अभियान के छठे दिन सोमवार को रिड्यूस, रीयूज और रिसाइकल थीम को समर्पित रहा. इस अवसर पर मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालय परिसरों और कालोनियों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए. रेलयात्रियों, कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों को अपशिष्ट प्रबंधन एवं संसाधनों के सतत उपयोग के प्रति प्रेरित किया गया. इसी क्रम में सोमवार को गया जंक्शन स्थित न्यू कोचिंग काॅम्प्लेक्स लोको वाशिंग पीट कार्यालय में वेस्ट टू आर्ट प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र बनी. इसमें रेलकर्मियों ने कबाड़ समझी जाने वाली वस्तुओं को नये स्वरूप में ढालकर अनोखी कलाकृतियां प्रस्तुत की. प्लास्टिक, धातु, कागज और अन्य अनुपयोगी सामग्रियों से बने सजावटी और उपयोगी उत्पादों ने आगंतुकों का ध्यान खींचा. इन रचनाओं ने न केवल कर्मचारियों की सृजनात्मकता को उजागर किया, बल्कि अपशिष्ट को संसाधन में बदलने की दिशा में प्रेरक उदाहरण भी पेश किया. कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जीरो वेस्ट और इको-फ्रेंडली व्यवहार की ओर प्रेरित करना रहा. मंडल के अन्य स्टेशनों और कॉलोनियों में भी सफाई अभियान जोर-शोर से चलाया गया, जिससे स्वच्छता के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश मजबूती से सामने आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

