बाराचट्टी.
जीटी रोड गोखुला पुल के समीप शुक्रवार की रात स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच हुई टक्कर में स्कॉर्पियो में सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गये. घायल हुए लोगों की पहचान देवकली बिहटा के रहने वाले राजेश कुमार और राजू कुमार के रूप में की गयी. दोनों रांची से आ रहे थे और बिहटा जा रहे थे. स्कॉर्पियो जैसे ही जीटी रोड गोखले पुल के समीप पहुंची. एक ट्रक से बुरी तरह टकरा गयी. इसमें दोनों लोग घायल हो गये. रात में हुई घटना के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए बाराचट्टी अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया. इस घटना में स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस ने मामले की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है