23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टॉप 10 में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार

डीएसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन

डीएसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन इमामगंज थाना की पुलिस ने ली राहत की सांस अपहरण व आर्म्स एक्ट में आरोपितों की हुई गिरफ्तारी प्रतिनिधि, इमामगंज. इमामगंज पुलिस ने युवक के अपहरण के मामले व आर्म्स एक्ट में नामजद दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद इमामगंज डीएसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता हुई. इसमें डीएसपी कमलेश कुमार ने बताया कि इमामगंज पुलिस को सूचना मिली कि आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन कांडों में नामजद आरोपित रानीगंज पंडा बिगहा के रहने वाले रंजीत प्रसाद उर्फ राजू के पुत्र सौरभ कुमार लोध्या विनैका गांव के पास कुछ अपराध कर्मियों के साथ घूम रहा है. इसकी सूचना वरीय अधिकारी को देते इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे. पुलिस ने सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि एसएसपी आनंद कुमार ने इस कांड को गंभीरता से लेते हुए इमामगंज डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था. इसमें इमामगंज पुलिस व एसटीएफ शामिल थे. उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट में पूर्व में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आठ लाख रुपये मांगी थी फिरौती उधर, दूसरे अपराधी इमामगंज थाना क्षेत्र के मल्हारी गांव के रहने वाले शशि कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि छह अगस्त को एक युवक का बगेया मोड़ से अपराधियों ने अपहरण लिया था. उससे आठ लाख रुपये की फिरौती की मांग की गयी थी. इस मामले में शशि कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जिस युवक का अपहरण हुआ था, उसे पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया था. इस कांड में संलिप्त एक युवक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. शशि कुमार पर इमामगंज थाने में तीन कांड दर्ज हैं. इन दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. आगामी चुनाव को लेकर पुलिस काफी एक्टिव है. मौके पर इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ आकाश कुमार, भानु प्रिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel