प्रतिनिधि, शेरघाटी. स्थानीय थाना क्षेत्र के घाघर मोड़ के समीप बुधवार की देर रात गश्ती के दौरान पुलिस ने दो बाइकों से जावा महुआ और विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. हालांकि, पुलिस को देखते ही दोनों मामलों में धंधेबाज बाइक छोड़कर फरार हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहली कार्रवाई में पुलिस ने एक बाइक पर लदी तीन बोरी में करीब 120 किलो जावा महुआ जब्त किया है. पुलिस टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, तो तस्कर बाइक छोड़कर भाग निकला. कुछ ही देर बाद घाघर मोड़ के पास दूसरी कार्रवाई में एक अन्य बाइक की डिक्की से लगभग 30 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. इस मामले में भी शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि दोनों ही मामलों में शराब और जावा महुआ के साथ मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया गया है. बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिकों की पहचान की जा रही है. जल्द ही तस्करों की गिरफ्तारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

