गुरुआ.
गुरुआ थाने की पुलिस ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि परैया थाना क्षेत्र के मंझार गांव के रहनेवाले गरीबन उर्फ प्रमोद पासवान को गिरफ्तार किया गया है. इस पर बाइक चोरी करने का आरोप है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार कई माह से प्रयास कर रही थी. वहीं मंडा पंचायत के बालूगंज गांव से नंदकिशोर चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. इस पर कोर्ट से वारंट इश्यू था. दोनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

