पूर्व सांसद डॉ राजेश कुमार को दी श्रद्धांजलि

पूर्व सांसद डॉ राजेश कुमार को दी श्रद्धांजलि
वरीय संवाददाता, बोधगया. गया जी के पूर्व सांसद रहे डॉ राजेश कुमार की 21वीं पुण्यतिथि पर बोधगया स्थित मस्तीपुर के आवास पर शहादत दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उनके बेटे बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत ने डॉ राजेश कुमार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ अन्य लोग भी समारोह में शामिल हुए. उन्होंने स्वर्गीय डॉ राजेश कुमार की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर कई वक्ताओं ने कहा कि स्व डॉ राजेश कुमार समाज में सबसे पीछे हाशिये पर रहे लोगों की तरक्की के लिए काम किया और सभी जाति धर्म को साथ लेकर चलते हुए अपने जीवन की शहादत दे दी. इस अवसर पर सैकड़ों लोग जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रचार के दौरान 2005 में गया जी के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में डॉ राजेश कुमार की हत्या कर दी गयी थी. तब से हर वर्ष 22 जनवरी को उनके आवास पर शहादत दिवस का आयोजन किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




