लोगों ने किया नमन संवाददाता, गया जी. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा मंडल आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल जी का नाम भारतीय राजनीति और समाज सुधार के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है. सोमवार को समीर तकिया रविदास टोले में उनकी जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि वे पिछड़े और शोषित समाज को न्याय और अधिकार दिलाने के लिए जो संघर्ष किये, वह आज भी प्रेरणा का स्रोत है. मंडल आयोग की सिफारिशों ने भारतीय लोकतंत्र में सामाजिक न्याय की नींव को और मजबूत किया. उन्होंने उन वर्गों को आवाज दी, जिन्हें लंबे समय तक राजनीतिक और सामाजिक मुख्यधारा से वंचित रखा गया था. बीपी मंडल का जीवन दर्शन केवल राजनीति तक सीमित नहीं था, बल्कि यह सामाजिक समानता और अवसर की न्यायपूर्ण व्यवस्था स्थापित करने का प्रयास था. उनके कार्यों के कारण समाज के उपेक्षित तबकों को शिक्षा, रोजगार और सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार प्राप्त हुआ. डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि बीपी मंडलजी को केवल एक राजनीतिक व्यक्तित्व के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि उन्हें सामाजिक न्याय और समानता के महानायक के रूप में स्मरण किया जाना चाहिए. भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने बीपी मंडल की जयंती पर नमन एवं वंदन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

