बांकेबाजार. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम रवि शंकर शर्मा भी उपस्थित थे. इस संबंध में बीडीओ डॉ उदय कुमार ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इमामगंज विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया. इसमें सभी दलों के राजनीतिक पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष एवं तीनों प्रखंड के पदाधिकारी बीडीओ एवं सीओ उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एडीएम रवि शंकर शर्मा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी शेरघाटी रंजय कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है. इस प्रशिक्षण में बांकेबाजार सीओ विक्रम कुमार सिंह, इमामगंज बीडीओ संजय कुमार, सीओ सुनीता कुमारी, डुमरिया बीडीओ राजू कुमार, सीओ पुनीत कुमार कौशल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामबरन प्रसाद, भाजपा से कमल वर्मा, हम से अजमत खान, राजद से शिवनंदन यादव सहित अन्य पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

