गंधार में खेत से धान लोडिंग कराने जा रहा था चालक ट्रैक्टरफोटो-गया-मानपुर-01- खाई में पलटी ट्रैक्टर के नीचे दबा मृत मजदूरप्रतिनिधि, मानपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंधार पहाड़ी के समीप मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे अनियंत्रित ट्रैक्टर 12 फुट गहरी खाई में पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक मजदूर की दबकर मौत हो गयी. घटना की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर में फंसे शव को बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के गंधार महादलित टोला निवासी 55 वर्षीय करीबा मांझी के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, मजदूर ट्रैक्टर लेकर गंधार के एक किसान के खेत से धान लोडिंग को लेकर जा रहा था. इसी दौरान वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन गहरी खाई में जा पलटा. इस दौरान ट्रैक्टर के इंजन के चारों पहिये ऊपर आ गये और ट्रैक्टर के बीच में मजदूर फंसा था. काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से शव को बाहर निकला गया और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम बाद परिजनों को दे दिया गया है. फिलहाल, ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. पीड़ित परिवार के लिखित तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

