डोभी के कैसापी गांव की घटना, पत्नी ने तरबूज में जहर देकर पति को खिलाया
प्रतिनिधि,
डोभी.
सोमवार को एक ओर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर पूजा कर रही थीं, तो दूसरी तरफ डोभी थाना क्षेत्र के कैसापी के देवी मंडप के समीप में पति को जहर खिलाकर मारने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को कैसापी के देवी मंडप के समीप रहने वाले 25 वर्षीय मंटू यादव को उसकी पत्नी 22 वर्षीय लखिया देवी ने तरबूज में जहर देकर खिला दिया. उसकी अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. इस संबंध में में मंटू यादव की भाभी पूजा देवी ने बताया कि मंटू यादव पांच भाई हैं. मंटू यादव की शादी 2022 में झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी खेमन यादव के पुत्री लखिया देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद से लखिया देवी अधिकांश अपने नैहर में रहती थी.घटना के एक माह पहले अपने पति के पास आयी थी. घटना के दो दिन पूर्व मृतक मंटू यादव शराब पीकर घर आया था. इसके कारण दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हुआ. उसके बाद पति जो कि ट्रक का खलासी का काम करता था, वह झगड़े की रात ट्रक पर चला गया. उसकी पत्नी लखिया देवी ने फोन कर पति मंटू यादव को बुलाया और उसे लेने लखिया देवी स्वयं डोभी गयी. घर में आकर अपने कमरे में बंद हो गयी. कुछ देर के बाद मंटू यादव के चिल्लाने की आवाज कमरे से आने लगी. हम लोग किसी तरह कमरे का दरवाजा खोले, तो मंटू यादव ने कहा कि हमें बहुत बेचैनी हो रही है. तरबूज में कोई गोली मिलाकर खिला दी है. तब हमने लखिया देवी के पिता खेमन यादव को फोन किया कि आपकी बेटी ने अपने पति को तरबूज में कुछ मिला दिया है. उसकी हालत खराब हो रही है. लगभग दोपहर एक बजे खेमन यादव अपनी पत्नी धनेश्वरी देवी व अपने बेटे के साथ बाइक से पहुंचे. तब तीनों ने मिलकर मंटू यादव को उठाकर टेंपो से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. वहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
पत्नी, सास व ससुर हिरासत मेंमृतक के साला, ससुर व सास शव लेकर मृतक के घर पहुंचे और तीनों भागने लगे. हालांकि, लोगों ने मृतक के ससुर और सास को पकड़ लिया. साला मोटरसाइकिल लेकर भाग गया. इस घटना की जानकारी डोभी थाने को दी गयी. डोभी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक की सास, ससुर एवं उसकी पत्नी तीनों को हिरासत में लिया गया. इस संबंध में डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है और मृतक के परिजनों ने जिस पर आरोप लगाया है, उन तीनों को हिरासत में ले लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि मंटू की मौत किस प्रकार से कैसे हुई है. घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

