आमस.
थाना क्षेत्र के कोणार नगर से एसटीएफ की टीम ने देसी राइफल और गोली बरामद की है. आमस थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बुधवार को पटना से आयी एसटीएफ टीम ने आमस थाना क्षेत्र के कोणार नगर से झाड़ी में छिपा कर रखी गयी एक देशी राइफल और चार गोलियों को बरामद किया है. आमस एसएचओ ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

