बोधगया.
विश्व शांति के निमित्त सोमवार को महाबोधि मंदिर में तिब्बतन लामाओं द्वारा पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ विशेष पूजा-अर्चना की गयी. इसमें बोधिवृक्ष की छांव में मंत्रोच्चार किया गया व तिब्बत के पारंपरिक वाद्ययंत्रों को बजाया गया. पूजा-अर्चना के दौरान बज रहे वाद्ययंत्रों के कारण माहौल भक्तिमय बना रहा. इस बीच सोमवार की सुबह बोधिवृक्ष के नीचे विभिन्न देशों के श्रद्धालुओं ने साधना की व तथागत बुद्ध का ध्यान लगाया. उल्लेखनीय है कि इन दिनों बोधगया में दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों के बौद्ध श्रद्धालुओं के साथ ही यूरोप व अन्य पश्चिमी देशों के पर्यटक व श्रद्धालु भी पहुंचे हुए हैं. इस कारण महाबोधि मंदिर क्षेत्र सहित बोधगया में देशी-विदेशी श्रद्धालुओं से चहल-पहल बढ़ी हुई है. इस कारण सुरक्षा की दरकार भी ज्यादा महसूस की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

