डुमरिया. स्टेट हाइवे 69 डुमरिया-इमामगंज मुख्य मार्ग लोंदा गांव के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया में इलाज के लिए भर्ती किया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर कर दिया गया है. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि डुमरिया से एक बाइक पर सवार तीन लोग इमामगंज की ओर जा रहे थे, इसी बीच लोंदा गांव के समीप एक साइकिल से टक्कर हो गयी. इसमें बाइक चालक अपना संतुलन खो दिया और दुर्घटनाग्रस्त हो गये. ग्रामीणों की मदद से ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया में भर्ती किया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया के चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ धर्मवीर कुमार ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये हैं. घायलों में मंझौली निवासी सिंटू कुमार यादव, मुन्नी यादव तथा कोलहुबार सलैया निवासी कौशल भारती हैं. तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल गया रेफर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है