गया जी़ गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास आरपीएफ ने शुक्रवार को तीन नाबालिग बच्चों को बरामद किया़ ये बच्चे इमामगंज प्रखंड के रहने वाले हैं और काम की तलाश में जयपुर जाने के लिए घर से भागे थे. आरपीएफ टीम ने बच्चों को डरा-सहमा देख पूछताछ की, लेकिन वे परिजनों का नंबर नहीं बता सके. किसी अनहोनी या मानव तस्करी से बचाने के लिए उन्हें रेस्क्यू कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया और काउंसलिंग की गयी. बाद में उन्हें रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क की केस वर्कर रेखा कुमारी को सौंप दिया गया. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है