21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर का डिब्रुगढ़ हुआ स्थानांतरण

बेहतर प्रबंधन से गया एयरपोर्ट पर सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ वित्तीय घाटे को भी किया कम

फोटो- गया बोधगया 209- विदाई समारोह के बाद एयरपोर्ट के पदाधिकारियों के साथ डायरेक्टर बंगजीत साहा

बेहतर प्रबंधन से गया एयरपोर्ट पर सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ वित्तीय घाटे को भी किया कम,

वरीय संवाददाता, बोधगया

गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत साहा का पदोन्नति के साथ स्थानांतरण असम के डिब्रुगढ़ हवाई अड्डा पर किया गया है. इस अवसर पर गया हवाई अड्डा पर तैनात कार्मिकों ने विदाई समारोह का आयोजन किया. लगभग साढे चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान गया हवाई अड्डा पर पुराने लंबित कार्यों को अपने रुचि व व्यक्तिगत प्रयासों से उन्होंने पूरा किया, जिसमें मुख्यतः नया टेक्निकल भवन का निर्माण, एटीसी टावर का निर्माण व कमिश्निंग, पेरीफेरल रोड का निर्माण, लगभग 11 किलोमीटर का हवाई अड्डा बाउंड्री वॉल की ऊंचाई बढ़ाना, रनवे वॉटर ड्रेनेज का निर्माण आदि शामिल रहा है. उल्लेखनीय है कि हवाई अड्डा के निदेशक वित्तीय कैडर के हैं, जिसके परिणाम स्वरूप इन्होंने अपनी वित्तीय मैनेजमेंट स्किल द्वारा गया हवाई अड्डा को कैश प्रॉफिट एयरपोर्ट की ओर अग्रसर किया है. गया एयरपोर्ट का सालाना नुकसान 12 करोड़ रुपये चल रहा था, जिसे इन्होंने कम करते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 में घटा कर दो करोड़ करने में सफलता पायी. श्री साहा ने बताया कि उम्मीद है कि चालू वित्तीय वर्ष में यह घाटा भी खत्म हो जायेगा. इसके साथ ही इन्होंने अन्य प्रशासनिक विभागों में भी उत्कृष्ट कार्य किया है, जैसे गया हवाई अड्डा का संसदीय राजभाषा समिति के निरीक्षण के दौरान गया हवाई अड्डा को राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया. नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, गया जी द्वारा गया हवाई अड्डा को पिछले तीन वर्षों से लगातार प्रथम पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है. हवाई अड्डा प्रबंधन के क्षेत्र में यात्री संतुष्टि रेटिंग में गया हवाई अड्डा को बहुत अच्छा अंक प्राप्त हुआ है. साथ ही अन्य विविध कार्यों में भी गया हवाई अड्डा को कई प्रशंसनीय कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया है. इन सभी कार्यों और उपलब्धियों का श्रेय एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा के नेतृत्व को जाता है. विदाई समारोह के दौरान सभी कार्मिकों ने अपना-अपना अनुभव साझा किया तथा एयरपोर्ट डायरेक्टर को उनके पदोन्नति तथा स्थानांतरण के उपरांत नये कार्यभार ग्रहण करने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel