बांकेबाजार. प्रखंड के रोशनगंज स्थित उपेंद्रनाथ वर्मा फुटबॉल स्टेडियम में रविवार को पत्रकार व पुलिस प्रशासन की टीमों के बीच एक सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. पत्रकार टीम का नेतृत्व सूबेदार कुमार ने किया, जबकि पुलिस प्रशासन की टीम का नेतृत्व शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह व रोशनगंज थानाध्यक्ष अनु राजा ने संभाला. टॉस जीतकर पुलिस प्रशासन की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तथा निर्धारित 12 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाये. पत्रकार टीम को जीत के लिए 104 रन का लक्ष्य दिया गया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार टीम ने आठ ओवर में 104 रन बनाकर जीत दर्ज की व मैच अपने नाम कर लिया. सुशील शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 70 रन बनाये और मैन ऑफ द मैच चुने गये. टीम के कोच की जिम्मेदारी कमल कुमार वर्मा ने निभायी. मैच संचालन का काम अखिलेश कुमार ने किया. जबकि अंपायरिंग की भूमिका एहतेशाम और रेहान ने संभाली. मंच से संबंधित घोषणा अबुजर पठान द्वारा की गयी. इस मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से मो. इम्तेयाज, सुनील कुमार, नीतीश कुमार, पवन कुमार, शुभम कुमार, मनोज कुमार, रंजीत कुमार, अशोक कुमार, रितेश कुमार एवं हिमांशु कुमार मैदान में उतरे. पत्रकार टीम की तरफ से सूबेदार कुमार यादव, राहुल प्रियदर्शी, अनुराग पांडेय, आरके रंजन, सुशील शर्मा, रंजीत कुमार, दीपक कुमार, आकाश कुमार, एहसान अली व अंकित कुमार टीम में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

