बोधगया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बोधगया शनिवार द्वारा रन फॉर डेमोक्रेसी के माध्यम से मतदान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रांत सह मंत्री मंतोष सुमन ने कहा कि युवाओं व आम नागरिकों को मतदान के महत्व से अवगत कराना तथा अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना इसका उद्देश्य था. प्रांत एसएफएस प्रमुख अनिरुद्ध के साथ मेरा वोट–मेरा अधिकार, पहले मतदान-फिर जलपान और मतदान से बनेगा लोकतंत्र महान जैसे नारे लगाये गये. इससे क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश गया कि हर नागरिक को अपने मताधिकार का उपयोग जिम्मेदारी से करना चाहिए. जिला सह संयोजक अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती जनता की सहभागिता से होती है. युवा पीढ़ी को मतदान के महत्व को समझते हुए अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए. परिषद के नगर मंत्री सौरभ स्वराज ने कहा कि रन फॉर डेमोक्रेसी सिर्फ दौड़ नहीं, बल्कि यह लोकतंत्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. मतदान के दिन हम सबको यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र नागरिक मतदान केंद्र तक पहुंचे. कार्यक्रम में उपस्थित राज्यसभा सांसद अनिल जैन, हरि मांझी, प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक सुमित मौर्य, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हर्ष सिंह, पिंटू कुमार, निखिल राज, अमरनाथ कुमार, करण, अटल, बिपिन, रॉकी, ऋषि सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

