21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : एसआइआर के बाद जिले में 29.69 लाख हुई मतदाताओं की संख्या

Gaya News : विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआइआर) के तहत एक जुलाई 2025 तक जिले के मतदाता डेटा का अद्यतन किया गया था.

गया जी. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआइआर) के तहत एक जुलाई 2025 तक जिले के मतदाता डेटा का अद्यतन किया गया था. मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष और सचिवों के साथ आयोजित बैठक में अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची उपलब्ध करायी. डीएम ने बताया कि जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 29,69,435 मतदाता हैं. इनमें 15,63,126 पुरुष, 14,06,273 महिला और 36 अन्य मतदाता शामिल हैं.

विधानसभा क्षेत्रवार मतदाता संख्या

गुरुआ : पुरुष 1,50,438, महिला 1,33,549, अन्य दो. कुल 2,83,989शेरघाटी: पुरुष 1,45,019, महिला 1, 32,436, अन्य छह. कुल 2,77,461

इमामगंज : पुरुष 1,58,245, महिला 1,42,635, अन्य आठ. कुल 3,00,888बाराचट्टी : पुरुष 1,62,357, महिला 1,46,682, अन्य एक. कुल 3,09,040

बोधगया : पुरुष 1,70,452, महिला 1,54,788, अन्य दो. कुल 3,25,242गया टाउन : पुरुष 1,44,947, महिला 1,33,609, अन्य तीन. कुल 2,78,559

टिकारी : पुरुष 1,60,024, महिला 1,39,634, अन्य 10. कुल 2,99,668बेलागंज: पुरुष 1,46,467, महिला 1,29,101, अन्य दो. कुल 2,75,570

अतरी : पुरुष 1,60,650, महिला 1,45,432, अन्य एक. कुल 3,06,083वजीरगंज : पुरुष 1,64,527, महिला 1,48,407, अन्य एक. कुल 3,12,935

राजनीतिक दलों को उपलब्ध करायी गयी अंतिम मतदाता सूची

बैठक में आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल कांग्रेस, जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय जनता दल और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (लिबरेशन) के जिला अध्यक्ष मौजूद थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची उपलब्ध करायी.

पांच साल में 68 हजार से अधिक बढ़े वोटर

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के मतदाता डेटा काे अद्यतन किये जाने के बाद अब मतदाताओं की संख्या कुल 29,69,435 हो गयी है. ऐसे में पांच साल पहले हुए विधानसभा चुनाव के हिसाब से अगर जनवरी 2020 के आंकड़े को देखा जाये तो वोटरों की संख्या में 68744 का इजाफा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel