गया जी न्यूज : पशु-पक्षियों को एक बूंद भी पानी नसीब नहीं
प्रतिनिधि, बांकेबाजार.
प्रखंड के ढोंगीला, भलुहार, जोंधी होते सैफगंज गांव के समीप मोरहर नदी में मिलने वाली मंडावर नदी इन दिनों पूरी तरह से सुख चुकी है. इस नदी का जलस्तर काफी नीचे चले जाने के कारण आम आदमी सहित पशुओं तथा पंछियों को एक बूंद भी पानी नसीब नहीं हो रहा है, जबकि कुछ वर्ष पहले तक इस नदी में गड्ढ़ा खोदकर पानी संचय कर दिया जाता था. उससे पालतू जानवरों के साथ-साथ जंगली पशु-पक्षी भी अपनी प्यास बुझाते थे. इतना ही नहीं, गड्ढ़े में संचित पानी से गर्मी के दिनों में होने वाली फसल की सिंचाई भी की जाती थी. परंतु, अब जलस्तर नीचे चले जाने से सबकुछ बदल चुका है. यही कारण है कि मंडावर नदी सुखी और वीरान पड़ी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है