21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय संविधान हमारे लोकतंत्र की रीढ़

एएम लॉ कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच क्विज का आयोजन

एएम लॉ कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच क्विज का आयोजन

संवाददाता, गया जी. अनुग्रह मेमाेरियल लॉ कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत संविधान दिवस मनाया गया. प्रभारी प्राचार्य सह पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो प्रदीप कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उसके बाद प्रभारी प्राचार्य समेत सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और विद्यार्थियों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया. सभी को शपथ दिलायी गयी. प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि भारतीय संविधान हमारे लोकतंत्र की रीढ़ है, जो न्याय, स्वतंत्र बंधुत्व और समानता को बढ़ावा देता है. सहायक शिक्षक प्रो नकीब कादरी ने कहा कि संविधान किसी भी देश का मौलिक कानून होता है, जो शासन की संरचना रूपरेखा, अधिकार कर्तव्य और मूल्यों के आधार निर्धारित करता है. सहायक प्रो. प्रभात कुमार नीरज ने कहा कि संविधान दिवस भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का प्रतीक है. अन्य शिक्षकों ने भी अपने विचार रखे. मौके पर विद्यार्थियों की बीच क्विज का आयोजन किया गया. इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अक्षय, आजाद, निकिता, कृष्ण कांत, संदीप, आकाश, दीपक आदि को पुरस्कृत किया गया. मंच का संचालन आशी प्रिया और शिव कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel