गया न्यूज : टिकारी में निकली तिरंगा यात्रा
प्रतिनिधि, टिकारी.
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में शौर्य पराक्रम के सम्मान में टिकारी डाकबंगला के समीप स्थित वीर शहीद भगत सिंह के स्मारक स्थल से मंगलवार की शाम भाजपा, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर यात्रा शुरू हुई. तिरंगा यात्रा में शामिल क्षेत्रवासी हाथों में तिरंगा लेकर बेल्हड़िया मोड़, बस स्टैंड, महावीर मंदिर, दुर्गा स्थान, अंदर किला, तिताईगंज, रानीगंज होते निसुरपुर पहुंचे. वहां शहीद पंकज कुमार के स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर कार्यक्रम का समापन किया गया. इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारों के साथ देश भक्ति के गीतों से माहौल गूंजता रहा. तिरंगा यात्रा में पूर्व मंत्री, क्षेत्रीय विधायक डॉ. अनिल कुमार ने शिरकत की. डॉ. कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र सुरक्षित हाथों में है. भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो. बेंकटेश शर्मा, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन, धीरज अम्बष्ठ, शशि कुमार प्रियदर्शी, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सिंधु जैन, विनय कुमार बबलू, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष संतोष पांडेय, शंभु केसरी, भुवन मोहिनी, माया सिंह, सचिव अखिलेश सिंह, विकास वर्मा, शंभु गुप्ता, छोटू गुप्ता, विजय गुप्ता, रूपेश वर्मा, पुष्पा चौरसिया, मनोज गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैनिक कार्रवाई नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक संदेश है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है