फोरलेन पर भैया बिगहा-पुतरिया के पास हुआ हादसा
फोटो- गया बोधगया 207- घटनास्थल पर जुटे लोग
वरीय संवाददाता, बोधगया
डोभी-पटना फोर लेन पर शनिवार की दोपहर बाद भैया बिगहा-पुतरिया गांव के पास अज्ञात वाहन से कुचल कर साइकिल सवार 12 वर्षीय अजीत की मौत हो गयी, जबकि साथ रहे रिश्तेदार रंजीत मांझी गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज जारी है. घटना के संबंध में बताया गया कि मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के दिनमोहन मांझी के 12 वर्षीय बेटे अजीत कुमार अपने रिश्तेदार रंजीत मांझी के साथ साइकिल से जा रहा था. इसी बीच एक चारपहिया वाहन के चपेट में आने से अजीत की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी व पुलिस ने घायल रंजीत को मगध मेडिकल अस्पताल भेजा व मृतक अजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन से कुचल कर अजीत की मौत हो गयी. केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

