11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने में शिक्षकों की होती है महत्वपूर्ण भूमिका

मगध विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में हुआ दीक्षारंभ संस्कार सत्र का आयोजन

बोधगया.

मगध विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर सत्र 2025–27 के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ संस्कार सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सत्र की शुरुआत में विद्यार्थियों ने अपना परिचय देते हुए अपने शैक्षणिक लक्ष्यों व आकांक्षाओं को साझा किया. इसके पश्चात विभाग के शिक्षकों ने अपना परिचय देते हुए विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की संरचना, पेपर्स व मूल्यांकन प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर अविनाश कुमार ने कहा कि स्नातकोत्तर शिक्षा सामान्य अध्ययन से आगे बढ़कर विशेषीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने विद्यार्थियों को शोध के क्षेत्र में अपनी रुचियों की पहचान करने के लिए प्रेरित किया. डॉ प्रियंका सिंह ने राजनीति विज्ञान के साथ-साथ सतत विकास लक्ष्यों, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) तथा इससे जुड़े कार्यक्रमों, जैसे एनइपी एंबेसडर और साइबर सुरक्षा की अवधारणाओं से विद्यार्थियों को परिचित कराया. डॉ श्रद्धा ऋषि ने विद्यार्थियों को कक्षा में नियमित उपस्थिति बनाये रखने पर बल दिया और कहा कि शिक्षकों की भूमिका विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने में अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. डॉ निर्मला कुमारी ने कहा कि विद्यार्थियों का लक्ष्य चाहे जो भी हो, राजनीति विज्ञान विषय उनके बौद्धिक विकास और करियर निर्माण में एक सुदृढ़ आधार प्रदान करता है. प्रो एहतेशाम खान ने विद्यार्थियों के समाजीकरण व व्यक्तित्व विकास में कक्षा की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पारंपरिक शिक्षण के साथ-साथ वाद-विवाद, चर्चा और आलोचनात्मक दृष्टिकोण अपनाना युवा वर्ग के समग्र विकास के लिए आवश्यक है. कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार घोष ने कक्षा में नियमित उपस्थिति को शिक्षण प्रक्रिया की आत्मा बताते हुए कहा कि विद्यार्थी ही शिक्षक का गहना होते हैं और शिक्षक को बौद्धिक रूप से जीवित रखने में विद्यार्थियों की अहम् भूमिका होती है. कार्यक्रम का संचालन डॉ शमशाद अंसारी ने किया. सत्र का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel