15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : पहली बार दिखेगी थाईलैंड व इंडोनेशिया की श्रीराम दरबार की झांकी

Gaya News : भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर छह अप्रैल को शहर में आजाद पार्क से निकलने वाली श्रीरामनवमी की शोभायात्रा में पहली बार इंडोनेशिया की श्रीराम दरबार की झांकी शामिल होगी.

गया. भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर छह अप्रैल को शहर में आजाद पार्क से निकलने वाली श्रीरामनवमी की शोभायात्रा में पहली बार इंडोनेशिया की श्रीराम दरबार की झांकी शामिल होगी, जो राम भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होगसी. उक्त बातें श्रीरामनवमी पूजा समिति केंद्रीय कमेटी के संयोजक संजू साव के टिकारी रोड स्थित आवास पर शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कमेटी के कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह ने कहीं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों से करीब 60 अलग-अलग झांकियां भी मंगायी जा रही है जो लोगों को काफी आकर्षित करेगी. उन्होंने बताया की शोभायात्रा में शामिल इसके अलावा रुस्तम घोड़ा, ऊंट, हाथी भी राम भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी. श्री सिंह ने शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों की सुरक्षा की गारंटी देने की मांग जिला प्रशासन से की है. उन्होंने शोभायात्रा में व्यवधान उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी प्रशासन से किया है.

115 झंडा समितियां होंगी शामिल, राम भक्तों से पटा रहेगा शहर

संयोजक संजू साव ने कहा कि इस वर्ष रामनवमी की शोभायात्रा में 115 झंडा समितियां शामिल हो रही है. पांच लाख से अधिक राम भक्तों से शहर पटा रहेगा. उन्होंने सनातन धर्मावलंबियों से अपील की कि भगवान श्रीराम की शोभायात्रा में अनुशासन व मर्यादित ढंग से शामिल रहें. संरक्षक कौशलेंद्र नारायण ने कहा कि 500 वर्षों की लंबी लड़ाई के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है. ऐसे में, इस वर्ष रामनवमी की शोभायात्रा महाकुंभ की तरह होगी और शहर में राम भक्तों का सैलाब उमड़ेगा. महामंत्री मणिलाल बारिक ने बताया कि इस वर्ष शहर को छह भागों में बांटा गया है, जहां से शोभायात्रा निकाली जायेगी.

देश के विभिन्न राज्यों से 60 अलग-अलग झांकियां करेगी आकर्षित

यात्रा प्रभारी साकेत झा ने कहा कि इस वर्ष की शोभायात्रा अब तक की सभी शोभायात्राओं से अधिक भव्य, अद्भुत व ऐतिहासिक होगी. भारत के उत्तर से दक्षिण व पूर्व से पश्चिम तक देश के विभिन्न राज्यों के 60 से अधिक संगठनों से जुड़े के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. मीडिया प्रभारी सूरज सिंह ने बताया कि शोभायात्रा में इंडोनेशिया का राम दरबार, उत्तर बिहार का रुस्तम घोड़ा, केरल के कलारीपट्टू योद्धाओं का मार्शल आर्ट प्रदर्शन, महाराष्ट्र की ढोल-ताशा-नगाड़े, उज्जैन से 60 डमरू वादकों का विशेष समूह, बनारस का अघोरी नृत्य प्रदर्शन, असम के अग्नि अघोरियों का प्रदर्शन, तमिलनाडु के पारंपरिक वाद्य यंत्रों का दल सहित कई अन्य झांकियां शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र होगी.

इन लोगों की रही उपस्थित

प्रेस वार्ता में इनके अलावा कमेटी के अध्यक्ष प्रेम सागर, रामकुमार बारिक, संरक्षक कौशलेंद्र नारायण, चंदन भदानी, हिमांशु कुमार, नवीन कुमार, मनीष सिंह, देवरोतम केशरी, शशिकांत मिश्रा, रोहित भदानी, कमेटी के सदस्यों व विभिन्न झंडा समितियों से जुड़े कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel