बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही की अध्यक्षता में शुक्रवार को सिंडिकेट की बैठक हुई. बैठक में प्रतिकुलपति प्रो बीआर के सिन्हा, कुलसचिव प्रो विनोद कुमार मंगलम, प्रो नरेंद्र सिंह, प्रो सतीश चंद्र सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो ब्रजेश कुमार राय, सीसीडीसी डॉ संजय कुमार तिवारी सहित सिंडिकेट के अन्य सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में परीक्षा समिति, भवन समिति तथा वित्त समिति की पूर्व बैठकों में लिये गये निर्णयों पर संतोष व्यक्त करते हुए उनकी संपुष्टि की गयी. सिंडिकेट ने 25 नवंबर को आयोजित होने वाले विश्वविद्यालय के 22वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की तथा समारोह के सफल एवं भव्य संचालन को लेकर कई निर्णय लिये गये. बैठक के अंत में कुलसचिव प्रो विनोद कुमार मंगलम ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा कुलपति के आदेशानुसार सभा की समाप्ति की घोषणा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

