बोधगया. 29 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के परिसर में मानवेंद्र, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय (विशेष प्रचालन) के अधिकारी व जवानों ने भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया और संविधान का पालन करने तथा इसके आदर्शों व संस्थानों का सम्मान करने की शपथ ली. उप-महानिरीक्षक ने बताया कि यह दिन राष्ट्रीय संवैधानिक दिवस और राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में मनाया जाता है. संविधान को 26 नवंबर 1949 को अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया. पहले इसे कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था, लेकिन 2015 में भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने इसे डॉ बीआर आंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर संविधान दिवस घोषित किया. उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है, जिसमें शुरू में 395 अनुच्छेद और आठ अनुसूचियां थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

