मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत खरहरी गांव निवासी 45 वर्षीय पंकज कुमार उर्फ कारू सिंह की शनिवार की देर रात कमरे में संदिग्ध मौत हो गयी. इसकी जानकारी रविवार की अहले सुबह करीब दो बजे हुई, जब साथ में बेड पर सो रही सात साल की बेटी ने जगाने का प्रयास किया. पुलिस ने घटना की जानकारी पाते ही निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि मृतक पंकज कुमार उर्फ कारू अपने पिता अवध किशोर सिंह का इकलौता बेटा था. वह अपने वृद्ध माता-पिता के अलावा दो बच्चों के साथ घर में रह रहा था. उसकी पत्नी पिछले 15 दिनों से झगड़ा कर अपने माइके चली गयी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि संदिग्ध मौत मामले में मृतक के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर कार्रवाई करने में पुलिस जुटी हुई है.
घरेलू उलझन से था परेशान
जानकारी के अनुसार, खरहरी गांव निवासी पंकज कुमार उर्फ कारू सिंह अपने माता-पिता के अलावा परिवार के साथ जीवन यापन कर रहा था. घर में पिछले कई दिनों से काफी तनाव में चल रहा था. उसकी संदिग्ध मौत पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार खुलासा हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है