10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस माह के अंत तक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का हो सकता है उद्घाटन

एएनएमएमसीएच में तैयार सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन इस माह के अंत तक होने की प्रबल संभावना दिख रही है. इसको लेकर अस्पताल की ओर से तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.

गया. एएनएमएमसीएच में तैयार सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन इस माह के अंत तक होने की प्रबल संभावना दिख रही है. इसको लेकर अस्पताल की ओर से तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. उद्घाटन समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के आने की संभावना को देखते हुए उसी स्तर की तैयारी भी चल रही है. देखा जाये, तो हॉस्पिटल के अंदर कई अत्याधुनिक उपकरण के साथ लगभग संसाधन को लगा दिया गया है. यहां पर कई मॉडलर ओटी बनाये गये हैं. इसके अलावा मरीजों की जांच के लिए एमआरआइ, एक्सरे आदि मशीनें भी लगायी गयी हैं. देखा जाये, तो बिल्डिंग तैयार हुए एक वर्ष से अधिक समय बीत गया है. इसके साथ ही यहां एमआरआइ मशीन को सुरक्षित रखने के लिए 25 लाख से अधिक पैसा बिजली बिल व जेनेरेटर में खर्च कर दिया गया है. इसके बाद भी अब तक यहां हॉस्पिटल को चालू नहीं किया जा सका है. ऐसे कुछ दिन पहले ही इस बिल्डिंग को हैंडओवर अस्पताल की ओर से लिया गया है. गुरुवार को बोधगया पहुंचे विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने अस्पताल के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी को समय रहते पूरा करने का निर्देश दिया. एक अधिकारी ने बताया कि उनके आदेश से साफ हो गया है कि इस माह के अंत तक उद्घाटन हो जायेगा. इसके चालू होने के बाद गंभीर मरीजों को बाहर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हॉस्पिटल को चालू करने से पहले व्यवस्थाओं को पहले से दुरुस्त किया जा रहा है. विभाग की ओर से यहां पर सात विभाग के मरीजों को देखने व भर्ती करने की सुविधा बहाल की जानी है. इसमें कार्डियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, सीटीवीएस, नियोनेटोलॉजी के मरीज को यहां पर इलाज मिल सकेगी. इसमें कॉर्डियोलॉजी में चार, न्यूरोसर्जरी में छह, न्यूरोलॉजी में एक व यूरोलॉजी में दो डॉक्टर यहां विभाग से भेजे गये हैं. इनके अलावा इसीजी के चारव टीएमटी के दो टेक्निशियन भी पहले से यहां ज्वाइन किया है. सीटीवीटी , नेफ्रोलाॅजी व नियोनेटोलॉजी में डॉक्टर की बहाली यहां नहीं की गयी है. इनके प्रतिनियुक्ति का इंतजार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें