9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक व इंटर के सफल विद्यार्थी सम्मानित

मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने सौंपी शिक्षण सामग्री

मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने सौंपी शिक्षण सामग्री

प्रतिनिधि, वजीरगंज.

2025 में मैट्रिक व इंटर में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सूबे के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने शिक्षण सामग्री देकर सम्मानित किया. इसके लिए सोमवार को सुमन गेस्ट हाउस में समाजसेवियों द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. समारोह को संबोधित करते हुए बिहार लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि अभी ये बच्चे विकास के प्रथम चरण में हैं. इनका दिशा निर्देशन सही रहा, तो कल ये देश के उच्च पदों पर सुशोभित होंगे और देश की सेवा करेंगे. अभी उड़ान के लिए इनको पंख लगा है और इन्हें उड़ान भरने के लिए पूरा आसमान खाली है. आज समाज के हर वर्ग के बच्चों को सम्मानित किया गया है. सभी बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो हमारी यही कामना है. इसके साथ ही इन बच्चों को जहां भी मेरी आवश्यकता होगी, मैं पूरी सहायता करूंगा. सम्मान पाने वालों में पुष्कर दीप, नीतीश कुमार, भानू कुमार, अभिषेक कुमार, विक्रम कुमार, सोनू, रिंकी कुमारी, सत्यम, ऋतुराज, शिवम, नाजिया खातून, तनु प्रिया, काजल कुमारी, गुलशन, अनिता, निभा, विभा, रौशन, प्रतिमा, भारत, आशिष, राजेश एवं नेहा कुमारी के साथ अन्य सफल छात्र-छात्राएं शामिल रहे. मौके पर आयोजक समाजसेवी पंकज कुमार उर्फ संजय, सुमन सिंह, अमर शंकर सिंह, पंसस आनंद मिलिद सहित दर्जनों अभिभावक व जनप्रतिनिधि, हम पार्टी के कार्यकर्ता सुनिल कुमार मांझी, सदानंद कुमार मांझी, रामबली मांझी, दयाल कुमार मांझी सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel