बेलागंज. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा-निर्देश पर बुधवार को बेलागंज प्रखंड कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक बेलागंज प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता बेलागंज प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राम विनय सिंह ने की. बैठक में जिला पर्यवेक्षक सह समन्वयक राजीव पयासी ने कहा कि गया जिले में कांग्रेस पार्टी को सशक्त बनाने व आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित कराने के लिए पार्टी ने 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संगठनात्मक नियुक्तियां, वोटर लिस्ट फर्स्ट, जन आक्रोश चौपाल, हैंडविल वितरण, सामुदाय केंद्रित बैठकें, सोशल मीडिया, बूथ लेवल, बीएलए आदि कार्यो को पूरा करना है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि बेलागंज को वृहद गया महानगर से जोड़ने, मेट्रो लाइन को बेलागंज तक विस्तारित करने, काली मंदिर कॉरिडोर बनाने, बेलागंज-टिकरी पथ को फोरलेन बनाने, बेलागंज को नगर पंचायत बनाने, गया रिंग रोड में बेलागंज को जोड़ने, महान स्वतंत्रता सेनानी सह किसान मजदूर नेता पंडित यदुनंदन शर्मा के नेयामतपुर आश्रम को विकसित करने के लिए कांग्रेस पार्टी लगातार आंदोलन करेगी. पूर्व अध्यक्ष गगन मिश्रा, प्रखंड उपाध्यक्ष धीरेंद्र नाथ उर्फ धर्मेंद्र सिंह, महासचिव ललन दास, अर्जुन पासवान, राम प्रसाद वर्मा, श्याम देव पासवान, विपिन शर्मा आदि ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है